April 4, 2025

सिमगा के हरिनभट्ठा गांव में मृत मिला हिरण, शिकार की आशंका

hiran
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत सिमगा ब्लॉक के हरिनभट्ठा ग्राम में एक हिरण मृत मिला है, जिसका सिर गायब था. आंशका जताई जा रही है कि पानी की तलाश में हिरण गांव पहुंच गया होगा. वन विभाग ने हिरण के मृत शरिर को जब्त कर लिया है। 

आशंका ये भी जताई जा रही है कि हिरण का शिकार किया गया है।  क्योंकि हिरण का सिर्फ सिर गायब है वहीं धड़ का हिस्सा देखकर नहीं लगता कि किसी अन्य जानवरों ने हिरण का शिकार किया है। 

मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट अधिकारी ने आशंका जताई है कि हिरण का कुत्तों के द्वारा शिकार करना प्रतीत हो रहा है।  मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल जाएगा। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version