March 19, 2025

हैदराबाद से कंटेनर में सवार होकर 25 मजदूर जा रहे थे बिहार, लवन पुलिस ने किया गिरफ्तार

lawan

बलौदा बाजार।  कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन है, जिससे दूसरे राज्यों में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने रहने-खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।  लॉकडाउन के मद्देनजर सोमवार रात को लवन पुलिस डोंगरीडीह ढाबा के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कंटेनर में 25 लोग सवार थे, जो हैदराबाद से भागलपुर बिहार जाने के लिए निकले थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

कंटेनर में पकड़े गए लोगों ने बताया कि ‘वो सभी ड्राइवर हैं, जो हैदराबाद के वर्षी कंपनी में काम करते हैं।  कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया, जिससे हैदराबाद में काम बंद हो गया. हैदराबाद में काम बंद होने की वजह से इन सभी लोगों के सामने रहने-खाने की समस्या उत्पन्न हो गई, जिसकी वजह से ये सभी हैदराबाद से गाड़ी लेकर बिहार जाने के लिए निकल गए। 

लॉकडाउन होने के बाद अब सवाल ये उठता है कि राज्यों की सीमाओं को सील करने के बाद भी एक साथ 25 लोग एक वाहन में सवार होकर हैदराबाद से छत्तीसगढ़ कैसे पहुंच गए?. वाहन मालिक ने वाहन ड्राइवर को वाहन बिहार ले जाने के लिए कैसे सौंपा?. फिलहाल प्रशासन ने इन लोगों के लिए लवन हायर सेकंंडरी स्कूल में रहने-खाने और मेडिकल जांच की व्यवस्था कर रही है. साथ ही पुलिस इन लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!