December 26, 2024

प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर से हथियार दिखाकर दिनदहाड़े 10 लाख लूट

ganj-thana

०० कैशियर 10 लाख रुपए लेकर जा रहा था,रास्ते में आए बदमाशों ने लूट के साथ की मारपीट

रायपुर| राजधानी रायपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर से नोकदार हथियार दिखाकर 10 लाख रुपए की लूट हुई है। बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट भी की है। कैशियर की शिकायत पर गंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, लूट की यह वारदात दोपहर बाद एक-डेढ़ बजे के करीब हुई है। शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां कैशियर का काम करने वाले आकाश यादव 10 लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था। फाफाडीह में एक्सप्रेस-वे ओवरब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने आकाश को रोक लिया। उसके बाद हथियार दिखाकर उसके पास रखे रुपए लूट लिए। आकाश ने आनाकानी की तो उसके साथ मारपीट भी की। लूट के बाद बदमाश फरार हो गए। आकाश ने गंज थाने में इसकी शिकायत की है। उसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है, शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई है, ताकि लुटेरों को शहर से बाहर जाने से रोका जा सके। आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।

error: Content is protected !!