October 18, 2024

महाकाली विसर्जन के दौरान करंट लगने से 3 की दर्दनाक मौत, सिवनी में हुआ बड़ा हादसा 

सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां गुरुवार को महाकाली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक हादसा हो गया जिसमें करंट लगने की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा लखनादौन तहसील के धूमा गांव में हुआ जब एक ट्रक को महाकाली की प्रतिमा विसर्जन के लिए सजाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार, ट्रक को सजाते समय पाइप ऊपर हाई टेंशन वायर से टकरा गया जिसके बाद ट्रक में करंट फैल गया. इस हादसे में आठ लोग घायल हुए जिन्हें तुरंत लखनादौन सिविल अस्पताल लाया गया.

घायलों में से 3 की हुई दर्दनाक मौत
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों को सिवनी ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. महाकाली की प्रतिमा हर साल पंचमी को स्थापित की जाती है और दशहरे के बाद पांचवें दिन इसका विसर्जन किया जाता है. इस मौके पर ये हादसा हो गया जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई.

CM यादव ने किया मुआवजे का ऐलान
सिवनी जिले की लखनादौन तहसील में ट्रैक्टर ट्रॉली के हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से 3 लोगों की करंट लगने से असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुर्घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए भी निर्देश दिया है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

error: Content is protected !!