राजधानी में देर रात पकड़ी गई 40 लाख की अंग्रेजी शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार देर रात पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उरला थाना क्षेत्र स्थित गोडाउन में दबिश देकर ओडिशा और झारखंड निर्मित 500 से अधिक पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है. एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गई शराब में रॉयल डीलक्स और स्टार ब्लू ब्रांड शामिल है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले ने बताया कि सूचना के आधार पर उरकुरा स्थित गोडाउन से दबिश दी गई, जहां से करीब 500 पेटी से अधिक अवैध शराब बरामद किया गया. झारखंड-ओडिशा निर्मित शराब रॉयल डिलक्स और ब्लू ब्रांड की अवैध शराब बरामद की गई है.
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक गोडाउन में शराब रखी गई है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. घटना स्थल से तिल्दा निवासी हेमंत दास डखनी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ कर और आरोपियों की तलाश की जाएगी. इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी लखन पटले के साथ आरक्षक हरजीत, अनिल, तोशित, योगेश और कुलदीप पाठक शामिल थे.