April 1, 2025

महासमुंद में जब्त किया गया 5 लाख का पान मसाला और गुटखा

paan
FacebookTwitterWhatsappInstagram

 महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में  लॉकडाउन के दौरान राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में गुटखा जब्त किया है।  कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा के साथ बीड़ी-सिगरेट और अन्य तम्बाखू उत्पाद भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। 


कलेक्टर ने लॉकडाउन के दौरान जिले में किसी भी प्रकार के तम्बाखू उत्पाद, पान, बीड़ी-सिगरेट या गुड़ाखू की बिक्री पर बैन लगाया है. इसके बाद भी शहर के कई दुकानों से गुटखा बिक्री की शिकायत मिल रही थी. बुधवार को गरियाबंद जिले के राजिम में जब्त बड़ी मात्रा गुटखा का महासमुंद कनेक्शन सामने आने के बाद गुरुवार को प्रशासन की टीम ने शहर में गुटखा, पान मसाला बेचने वाले दुकानों पर दबिश दी। 

इस दौरान गंज पारा स्थित संजय पांडे के दुकान और गोदाम से पान पराग 10 कार्टून, राजश्री 3 बोरी, बीड़ी पत्ती 15किग्रा, सचिन गुटखा 10 बोरी, बीड़ी 43 पैकेट, चूना 5 किलो, मिराज 1 पैकेट, बाबा बीड़ी पत्ती 22 पैकेट, रजनीगंधा 17 पैकेट, सिगरेट 1 पैकेट, पान बहार 65 पैकेट और मुसाफिर गुटखा 1 बोरी जब्त किया गया है। इसके बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को बुलाकर जब्त पान मसाले का सेंपल करवाया गया है. मामले में दुकान संचालक पर अपेडमिक एक्ट, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 और आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version