January 8, 2025

बच्चों समेत परिवार के 5 लोग फांसी पर लटके मिले, पुलिस जांच में जुटी

SUPAUL

पटना। बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के सुपौल के राघोपुर में रह रहा ये परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके काह्लते परिवार में मौजूद माता-पिता ने तीन बच्चों के साथ शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है. फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस परिवार के लोगों को पिछले शनिवार तक देखा गया था, उसके बाद से घर के किसी सदस्य को किसी ने नहीं देखा. जिसके बाद अचानक परिवार के सभी लोगों के फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को शुक्रवार रात मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने पांचों लोगों के शव फंदे से लटका पाया. 

मृतक परिवार में पिता का नाम मिश्रीलाल साह बताया जा रहा है. कई दिनों तक न दिखने के बाद शुक्रवार देर शाम गांव वालों ने मुखिया को बताया. इसके बाद मुखिया ने रात को ग्रामीणों की मदद से मिश्री लाल के घर की खिड़की खोली तो फंदे पर लटकते शवों को देखकर वे हैरान रह गए. पुलिस को मामले की जानकारी दी. जब दरवाजा खोला गया तो अंदर पूरा परिवार फंदे पर लटका हुआ मिला.

घटना की जानकारी मिलते ही रात को सुपौल पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की. मृतक के घर को पुलिस ने घेराबंदी में रखा गया है. पुलिस पूरे मामले में ग्रामीणों से बात कर रही है. जांच जारी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!