नई दिल्‍ली/रायपुर । देश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से चौतरफा लोग परेशान हैं। इस बीच महाराष्‍ट्र की पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।  कोरोना वायरस संकट के दौरान पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 6 लोगों को नकली देसी-विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है।  इनके पास से नकली भारतीय मुद्रा के अलावा कई अन्‍य देशों की भी नकली करेंसी मिली है। इतनी बड़ी संख्यां में नोटों नकली नोटों का जखीरा देख पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। 


समाचार एजेंसी एएनआई पर 6 लोगों के पास से जब्‍त नकली करेंसी की तस्‍वीरें साफ बयां कर रही हैं कि इनकी कीमत करोड़ों रुपये के समान है।  हालांकि पुलिस अभी इन पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ करके जांच आगे बढ़ा रही है। इसके बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी कि ये नकली करेंसी इनके पास कहां से आई औेर इनका मकसद क्‍या था। 


बता दें की आज ही छत्तीसगढ़ और ओडिसा के सीमा पर सिंघोरा बेरियर में महासमुंद पुलिस ने एक कार से तक़रीबन १.१३ करोड़ रूपये बरामद की हैं। यह असली नोट हैं पर ले जा रहे लोगों से स्पष्ट जवाब ना मिलने के कारण पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर मामले की जांच आयकर विभाग को दे दी हैं। 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...