December 24, 2024

रायपुर में 67 लाख की चोरी, गुटखा कारोबारी के शॉप से चोरों ने किया नगदी पार

CHORI

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधी बेख़ौफ़ है।  ताजा मामला एसपी ऑफिस से चंद फर्लांग दूर मौदहापारा थाना इलाके के शहीद स्मारक कॉम्प्लेक्स में सामने आया है, जहां हरिओम एजेंसी के शटर का सेंट्रल लॉक तोड़कर चोर अलमारी में रखे 67 लाख रुपए उड़ा ले गए। प्रार्थी के मुताबिक़ यह पैसा राज्य के तंबाखू गुटखा डिस्ट्रीब्यूटर का था. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मौदाहपारा पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ का तंबाखू गुटखा डिस्ट्रीब्यूटर पुनीत काबरा के एजेंसी में चोरी की घटना हुई है।  पिछले करीब 5 दिन का कलेक्शन इकठ्ठा कर शॉप के अलमारी में रख दिए थे।  बीती रात वो 7 बजे दुकान बंदकर घर चले गए थे. आज दोपहर 12 बजे आकर देखा, तो ताला टूटा मिला. दुकान के अंदर का नजारा देखकर भी वो दंग रह गए, क्योंकि अलमारी में रखे 67 लाख गायब थे। 

पुलिस की पूछताछ में पुनीत ने बताया कि 4 से 5 दिनों का कलेक्शन किए गया पैसा था. कोरोना में जरूरत पड़ जाती थी. इसीलिए इतनी रकम यहां रखी थी।  पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।  एसएसपी ने भी आज घटना स्थल का जायजा लिया है।  कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 

error: Content is protected !!