December 25, 2024

8 मौत : दर्दनाक हादसा; हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 8 मजदूरों की मौत, ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई

DHANBAAD

धनबाद। रेलवे ओवरहेड तारों पर काम करते समय जलने से 8 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को हुई इस घटना के चलते हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेन सेवा अचानक बंद कर दी गई. लोकल ट्रेनें भी बंद रहीं. घटना सोमवार दोपहर कतरास में धनबाद रेल मंडल के नीचतपुर रेल फाटक के पास की है. यह नीचपुर गेट हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो के बीच है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां 25 हजार वोल्ट की बिजली लाइन पर सुबह से काम चल रहा था. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस काम को करते हुए अचानक हाई वोल्टेज बिजली के तारों के संपर्क में आने से 8 लोगों को करंट लग गया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक कई लोग घायल भी हुए हैं.

इस घटना के बाद कालका से हावड़ा जाने वाली डाउन नेताजी एक्सप्रेस को तेंतुलमारी स्टेशन पर रोक दिया गया. रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि फिलहाल उस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

हाईटेंशन तार से करंट लगने से धनबाद में हुआ बड़ा हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय यह दुर्घटना घटी. उस समय चितितपुर रेल फाटक के बाद कुछ ठेका के मजदूर काम कर रहे थे. उसमें से कुछ वहां पोल गाड़ने का काम कर रहे थे. काम करने के दौरान यह हादसा घटा.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पोल गाड़ने के दौरान पोल वहां से गुजरी 25000 वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आ गया. हाईटेंशन बिजली की तार में चपेट में आने से मजदूर तुरंत झुलस गये और उनकी मौत हो गई. कई लोगों के झुलसे से और भी घायल की खबर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन मजदूरों की मौत हुई है. वे पलामू, इलाहाबाद और लातेहार के बताये जा रहे हैं. मृतकों में श्याम भुइया, सुरेश मिस्त्री, श्यामदेव सिंह, संजय राम, गोविंद सिंह सहित अन्य हैं.

धनबाद में हादसे के बाद रेल सेवाएं हुई बाधित, रेलवे ने दिया जांच का आदेश
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा, “यह हादसा ओवरहेड केबल के काम के दौरान हुआ और आठ लोगों की मौत हो गई. इस घटना की जांच शुरू हो चुकी है.”

उन्होंने कहा कि तीन तरह से जांच की जा रही है. पुलिस के अलावा आरपीएफ जांच कर रही है. इसके अलावा विभागीय जांच भी चल रही है. फिलहाल रेलवे के डीआरएम समेत अन्य अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर सड़क मार्ग से मौके पर पहुंच चुके हैं. धनबाद से मेडिकल वैन भी लाई गई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version