December 23, 2024

बेरोजगारी से परेशान युवक ने सीएम हाउस के सामने खुद को लगा ली आग

cm-raip

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली है।  युवक गंभीर रूप से झुलस गया है।बताया जा रहा है कि धमतरी के रहने वाले हरदेव ने बेरोजगारी से परेशान होकर जान देने की कोशिश की।  हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था।  मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। 

घटना से हड़कंप मच गया, आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में लग गए।  युवक काफी झुलस गया है।  उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।  युवक ने 12वीं तक पढ़ाई की है।  बेरोजगारी से जूझ रहा हरदेव नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था लेकिन उसकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई। जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हरदेव को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया, जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली। 

इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।  आनन-फानन में आस-पास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक पर कपड़ा और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू हो पाता, वो बुरी तरह झुलस गया था।  युवक को इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया है।  

error: Content is protected !!