September 18, 2024

ACB का एक्शन : महिला उप पंजीयक 26 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गई, रजिस्ट्री के नाम पर मांगे थे पैसे

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर अधिकारियों पर ACB का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जहां महासमुंद जिले के सरायपाली के उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक पुष्पलता लिली बेक को 26 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उप पंजीयक 5 एकड़ जमीन रजिस्ट्री के ऐवज में वीरेंद्र पटेल से रिश्वत ले रही थीं। उन्हें पकड़कर राजधानी रायपुर ले जाया गया है।

गौरेला में मनरेगा लोकपाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

जीपीएम जिले में भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीम ने छापा मारा है। मनरेगा लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय पर कार्रवाई की गई है। एसीबी की टीम वेदप्रकाश पांडेय से पूछताछ कर रही है। गौरेला जनपद पंचायत में एसीबी की 10 सदस्यीय टीम मौजूद है। मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की टीम ने लोकपाल वेदप्रकाश के घर पर छापा मारा है। एसीबी ने लोकपाल वेदप्रकाश को कार्यक्रम अधिकारी रोशन शराफ से जांच के मामले में 25 हजार रुपए नगद लेते हुए पकड़ लिया है। पिछले आधे घंटे से एसीबी की टीम बंद कमरे में प्रार्थी रोशन शराफ और मनरेगा लोकपाल वेदप्रकाश पांडेय से पूछताछ कर रही है।

बिल पास कराने लिपिक ने मांगे 25 हजार, एसीबी ने ट्रेप कर रंगेहा​थों पकड़ा

उधर रायगढ में भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने लिपिक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहा​थों पकड़ा है। रायगढ़ में शिक्षक ने एसीबी की टीम से शिकायत की थी कि उनके ही स्कूल का एक लिपिक बिल पास कराने के बदले में पैसे की मांग कर रहा है। इसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से लिपिक को घूस लेते पकड़ा।

दरअसल शासकीय शाला खम्हार, जिला रायगढ़ में प्रार्थी शिक्षक ओमेन्द्र सिंह चौहान ने एंटी करप्शन ब्यूरो के बिलासपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसकी पत्नी के सिर के ऑपरेशन के इलाज का लगभग 4 लाख रुपए का मेडिकल बिल पिछले 3 महीने से अधिक समय से लंबित था। इसे पारित कराने के लिए उनके ही स्कूल का लिपिक ओमप्रकाश नवरतन 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।

प्रार्थी शिक्षक ओमेन्द्र सिंह चौहान रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते लिपिक को रंगेहाथों पकड़वाना चाहता था। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत सत्यापन के बाद गुरुवार को ट्रेप कर आरोपी ओमप्रकाश नवरतन को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहा​थों पकड़ा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version