March 17, 2025

एक्शन में ACB : नापतौल की इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, पेट्रोल पंप संचालक से पैसे लेते पकड़ाई

rgtr
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ACB ने रिश्वत लेते हुए नापतौल इंस्पेक्टर ओलिभा किषपोट्टा को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर ओलिभा किषपोट्टा नापतौल विभाग में पदस्थ है। पेट्रोल पंप में नापतौल में गड़बड़ी को लेकर उसने संचालक से 18000 रुपये की मांग थी थी। जिसमें 10000 रुपये उसने एडवांस के तौर पर लिए थे। जिसके बाद आज उसे 8000 रुपये लेते हुए एसीबी ने पकड़ा है।

खरसिया का रेंजर भी रिश्वत लेते गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि, 14 फरवरी को खरसिया के रेंजर टीपी वस्त्रकार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पीड़ित बजरंग लाल राठिया ने एंटी करप्शन ब्यूरो में रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद टीम ने शुक्रवार को रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरअसल खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल राठिया को पीएम आवास के लिए जमीन की जरूरत थी।

रिश्वत लेते पकड़ाया आरोपी
आरोपी रेंजर ने पीड़ित को 25000 के बदले में जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसके बाद पीड़ित ने एसीबी को मामले की शिकायत की। एसीबी की टीम खरसिया पहुंची यहां रेस्ट हाउस में 15,000 रुपए रिश्वत लेते रेंजर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद रेंजर को रायगढ़ न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version