April 16, 2025

CG : घूसखोर पटवारियों पर ACB का शिकंजा; काम करने के मांगे थे पैसे, बलरामपुर और अंबिकापुर से अधिकारियों ने रंगे हाथों दबोचा

ACB-3
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में एसीबी ने दो पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। बलरामपुर जिले में पटवारी ने युवक से सीमांकन के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी। वहीं अंबिकापुर में भी एक पटवारी ने नामांतरण और ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी।

मिली जानकारी के अनुसार, राजेश पटेल परसडीहा जनपद पंचायत वाड्रफनगर जिला बलरामपुर रामानुजगंज ने अपने निजी भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। राजस्व हल्का पटवारी हेमंत कुजूर ने इसके लिए राजेश पटेल से पैसों की मांग की। पटवारी ने राजेश पटेल से 2 हजार रुपये एडवांस भी लिया।

रंगे हाथों पकड़ाया पटवारी : वहीं आज 8 हजार रुपये देना था, राजेश पटेल पैसे लेकर वहां पहुंचा। तभी एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय के ठीक सामने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा।

अंबिकापुर में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार : वहीं अंबिकापुर में एसीबी ने पटवारी नीरज वर्मा को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। पटवारी के सहयोगी करमु राम को भी ACB की टीम ने दबोच लिया है। रिश्वतखोर पटवारी नीरज वर्मा चेन्द्रा लालमाटी में पदस्थ है। उसने नामांतरण और ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

10 हजार रुपये दे चुका था पीड़ित : पीड़ित पवन पांडेय उसे 10 हजार रुपये दे चुका था। 10 हजार रुपए लेने के बाद भी पटवारी ने पीड़ित का काम नहीं किया। उसकी शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी नीरज वर्मा और उसके सहयोगी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version