January 10, 2025

Accident – चार कांवड़ियों की मौत : दर्दनाक हादसा, 2 गाड़ियों की टक्कर में 4 कांवड़ियों की मौत, 20 घायल

KAWADIYA

नईदिल्ली। दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. बीती रात हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में चार कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 15 अन्य लोग घायल हो गये हैं, जिनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कई घायलों की स्थिति गंभीर है.

पुलिस के मुताबिक ये दुर्घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सिरसपुर के पास दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद हुई है. एक तेज रफ्तार ट्रक अलीपुर की तरफ से आ रहा था जिसने कांवरियों से भरा दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी.

ट्रक पर 25 कांवड़िये सवार थे
चश्मदीदों के मुताबिक दो गाड़ियों की ये टक्कर इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग दहल गये. मौके पर फौरन पुलिस पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया और घायलों को नरेला के सत्यवादी हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के शिकार चार लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस के मुताबिक ट्रक पर करीब 25 कांवड़िये सवार थे.

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा
पिछले एक हफ्ते के दौरान दिल्ली-एनसीआर में ये दूसरा बड़ा हादसा है जिसमें कांवड़ियों की मौत हो गई है. अलीपुर के पास हुए इस हादसे से दो दिन पहले ही गाजियाबाद में भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में भी 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई घायल हो गये थे.

उत्तराखंड में भी हुए हादसे
दिल्ली की तरह ही उधर उत्तराखंड के कनखल इलाके में भी दुर्घटना में तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. शंकराचार्य चौक के पास कांवरियों को ले जा रहे एक मिनी ट्रक और दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई.

कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है बुधवार को हुई इस घटना में सभी मारे गये लोग और कांवड़िए थे और दिल्ली जा रहे थे. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. मृतकों की पहचान बिजनौर के फीना गांव निवासी रोहित कुमार (30), मुरादाबाद के नगला छजलेट निवासी नोनी उर्फ ​​पुष्पेंद्र (30) और एक साल की माही के रूप में हुई है.

error: Content is protected !!