महिला एवं बाल विकास विभाग का अकाउंटेंट रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
महिला स्व-सहायता समूह को भुगतान करने के बदले मांगे डेढ़ लाख, एसीबी ने की कार्रवाई
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर| जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां एसीबी ने महिला एवं बाल विकास के एक अकाउंटेंट को रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया है। अकाउंटेंट ने महिला स्व-सहायता समूह को भुगतान करने के बदले पैसे मांगे थे। इसी बात की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से हुई थी। जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।
बताया गया है कि अंबिकापुर की महिला स्व-सहायता समूह ने रेडी-टू-ईट सामग्री का निर्माण और वितरण किया था। इसका बिल 9 लाख रुपए बना था। मगर इसके बदले समूह को केवल 2.5 लाख रुपए का ही भुगतान हुआ था। बाकी के 6.5 लाख का भुगतान नहीं हो सका था। जिसके चलते समूह ने खड़गवां के परिजोजना अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया था।
इसी कार्यालय में अकाउंटेंट रविशंकर खलखो पदस्थ है। रविशंकर खलखो ने ही भुगतान कराने के बदले डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। दोनों पक्षों में 50-50 हजार रुपए की किस्तों में एक लाख रुपए देने की सहमति बनी थी। इधर समूह के लोगों ने इस बात की शिकायत एसीबी से भी कर दी। इसके बाद समूह के लोग सोमवार को पैसे देने पहुंचे थे। इसी वक्त एसीबी की टीम भी ऑफिस में पहुंच गई। उस दौरान जैसे ही समूह के लोगों ने अकाउंटेंट को 50 हजार रुपए दिए, एसीबी की टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।