January 12, 2025

CG – NCRB की कार्रवाई, युवक अरेस्ट : सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करना पड़ा भारी , दिल्ली की टीम के निर्देश पर दीपका पुलिस ने पकड़ा

KOR

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक को अश्लील वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में दिल्ली NCRB (National Crime Records Bureau) ने अपना डंडा चलाया है. NCRB के निर्देश पर दीपका पुलिस ने अश्लील वीडियो वायरल करने वाले युवक कृष्णा सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी युवक ने 4 साल पहले 16 वर्षीय नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था. जिस पर राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) ने दीपका पुलिस को युवक की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।

एनसीआरबी के निर्देश पर दीपका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश किया है. जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. बता दें कि दिल्ली की NCRB टीम ने उक्त वायरल वीडियो को डिटेक्ट किया था. जिसके आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्णा सिंह के खिलाफ IT Act की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया था.

error: Content is protected !!