April 10, 2025

जेल से छूटकर पिता बेचने लगा खेत, करने लगा अय्याशी; बेटों ने गला दबाकर कर दी हत्या; गिरफ्तार

BERLA-THANA
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा (जेएनएन)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत बेरला थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है। रुपये को लेकर हुए विवाद में बेटों ने ही मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी थी। चरित्र शंका व रुपये की बबार्दी हत्या का कारण बना है। इस मामले को लेकर रविवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है।

एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि 20 जून को बेरला थाना क्षेत्र के सिवार गांव के कछार के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बोरी में भरा हुआ मिला था। मृतक की पहचान ग्राम सांकरा निवासी मोतीलाल साहू के रूप में हुई। इसके संबंध में जानकारी मिली कि ये 17 जून की रात से घर से गायब था। संदेही व मृतक के बेटे इंद्रेश साहू, नाबालिग से रविवार को ग्राम सांकरा में आम पंचायत में कैंप लगाकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई।

दोनों ने वारदात करना स्वीकार किया व बताया कि पिता मोतीलाल साहू एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में जेल गया हुआ था। जेल से छूटकर आने के बाद शराब पीने का आदी हो गया था। खेत को बेचकर अय्याशी करता था। इसी बात को लेकर 17 जून की रात को 10 बजे मृतक मोतीलाल साहू व इंद्रेश के बीच विवाद हो गया। उसी समय पास में रखे टंगिया को उठाकर इंद्रेश साहू अपने पिता मोतीलाल साहू को ऊपर हमला कर दिया व हाथ से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर लाश को शिवनाथ नदी में सिवार घाट मे फेंकने के लिए दूसरे दिन काले रंग की एक्टिवा क्रमांक सीजी 04-पीडी-3556 से सुबह 05:45 बजे घर से निकले। सिवार घाट के पास कुछ लोग पहले से थे, तब शिवनाथ नदी से पहले मंदिर के पीछे सिवार पाल कछार के पास सुनसान जगह पर लाश को फेंक दिया।

गांव में बता दिया कि मोतीलाल साहू 17 जून की रात से कहीं चला गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी इंद्रेश साहू व नाबालिग के खिलाफ धारा 302,201,120 बी मामला दर्ज किया है। रविवार को आरोपी इंद्रेश साहू को रिमांड पर जेल व नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। गंभीर मामले के निराकरण के लिए टीम के सदस्यों को आईजी दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग व एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू द्वारा अलग-अलग नाम की घोषणा की गई है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version