पत्नी से झगड़ाकर पति ने काट लिया हाथ, फिर चढ़ गया टंकी पर, बोला-मैं मर जाउंगा तो पता चलेगा
रायपुर| फिल्म शोले में एक्टर धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं। ये सीन सभी को याद है। वो धमकी देते हैं जान देने की। रायपुर में कुछ ऐसा ही सीन क्रिएट हो गया, मगर इसकी वजह से मोहल्ले के लोगों और एक युवक के परिजनों की टेंशन बढ़ गई थी। फिल्म में धर्मेंद्र का किरदार बसंती के प्यार में यह कर रहा था और रायपुर का एक शख्स अपनी पत्नी से नाराज होकर पानी की टंकी पर जा चढ़ा। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद उस शख्स को छत से उतारा गया।
न्यू राजेंद्र नगर में खूबीराम साहू नाम का शख्स रहता है। नशे की हालत में ये पानी की टंकी पर चढ़ गया। अपने 3 मंजिला मकान के ऊपर से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। आसपास के लोगों ने फौरन पुलिस को इस बात की खबर दी। न्यू राजेंद्र नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बातों में उलझा कर खूबी को नीचे उतारने की कोशिश करने लगी। थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि वह खूबी से बातें करने लगे। उन्होंने पूछा कि आखिर क्या समस्या है, जिसकी वजह से जान देना चाहता है। हम उस समस्या को हल करने मदद करेंगे, परिवार के लोगों से बात करेंगे। खूबी ने जवाब दिया कि मैं जब मर जाऊंगा तब पता चलेगा। इंस्पेक्टर देवदास ने इसके बाद अपनी टीम के कुछ लोगों को मकान के पिछले हिस्से से ऊपर भेजा और फौरन खूबी को दबोच कर नीचे उतारा गया। उसने अपना हाथ भी काट लिया था। उसे फौरन अस्पताल भेजा गया और फिलहाल थाने में लाकर पूछताछ की गई।
पत्नी से नाराज होकर देना चाहता था जान :- करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस की नाक में दम करने के बाद जब थाने लाकर खूबीराम से पूछताछ की गई तो पता चला कि 2 दिन पहले ही गांव से उसकी पत्नी लौटी और लौटने के बाद उसके साथ झगड़ा करने लगी। खूबीराम को गुस्सा आ गया शराब पीकर उसने किचन में रखे चाकू से अपना हाथ काट लिया और छत पर जाकर मरने की धमकी देने लगा। अब पुलिस ने खूबी के परिजनों को भी समझा दिया है ताकि दोबारा इस तरह की घटना ना हो। खूबी के खिलाफ इस हरकत के वजह से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।