December 23, 2024

CG – रणबीर कपूर के बाद अब इन तीन सितारों को ED का समन, कपिल शर्मा का भी नाम

RANVEER-KAPIL

रायपुर/नईदिल्ली। महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब कुछ और सितारों के नाम सामने आए हैं. पहले ईडी ने रणबीर कपूर को समन जारी किया था. अब कुछ और सितारों को समन किया गया है. सूत्र की मानें तो उन सितारों में कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान का नाम है.

4 अक्टूबर को रणबीर कपूर को समन जारी किए जाने की खबर सामने आई थी. वहीं अब जानकारी मिल रही है कि कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को ईडी ने समन किया है. इससे पहले ये भी जानकारी थी कि सनी लियोनी, कृष्णा अभिषेक, पुलकित सम्राट समेत 14 सितारे ईडी के रडार पर हैं. वो सभी सितारे महादेव बेटिंग ऐप मामले के आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे. हालांकि उन 14 सितारों में कपिल, हुमा और हिना का नाम नहीं था. लेकिन अब तीनों को भी समन किया गया है.

रणबीर ने मांगा दो दिन का समय
बता दें, रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. उन्हें ईडी के रायपुर ब्रांच में पेश होना था. हालांकि सूत्र के मुताबिक रणबीर ने ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा है. वहीं अब इस बीच इस मामले से कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान का भी नाम जुड़ गया.

पहले से जो 14 सितारे ईडी के रडार पर हैं उनमें सनी लियोनी, कृष्णा अभिषेक और पुलकित सम्राट के अलावा विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा और नुसरत भरुचा भी शामिल हैं. पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान भी सौरभ चंद्राकर की दुबई में हुई शादी में शामिल हुए थे. सौरभ पर हवाला के जरिए सितारों को पैसे देने का आरोप है. महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी की जांच में 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार की बात सामने आई थी.

error: Content is protected !!