December 26, 2024

CM के निर्देश के बाद नक्सलियों के खिलाफ पुलिस अभियान में आई तेजी, दंतेवाड़ा में 10 और बीजापुर में 1 नक्सली गिरफ्तार

SAY-NAXALI

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर अंचल में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा और बीजापुर में पुलिस और केन्द्रीय बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनमें से 10 नक्सली दंतेवाड़ा से और 1 नक्सली बीजापुर से गिरफ्तार किया गया। इन नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्रियां भी बरामद की गई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक दिन पहले ही पुलिस और खुफिया विभाग के अफसरों की बैठक लेकर नक्सलियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया था. सीएम साय के निर्देश के बाद नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस अभियान में तेजी आई है। माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने एरिया डॉमिनेशन और कॉम्बिंग अभियान में भी तेजी लाई गई है.

बीजेपी की सरकार आते ही नक्सलियों में बढ़ी बौखलाहट – सीएम साय
राज्य में बीते दिनों हुई नक्सल गतिविधियों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ गई है. जिसके चलते कायराना हरकत कर रहे हैं. मैं आश्वास्त कर सकता हूं कि, जैसे पहले 15 वर्षों में हम नक्सलियों से लड़ाई लड़े हैं. इस बार डबल इंजन की सरकार है. उससे भी ज्यादा मजबूती के साथ आने वाले समय में नक्सलियों से लड़ाई लड़ेंगे.

error: Content is protected !!