होली के विवाद के बीच युवक ने निकाली पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर| होली के विवाद के दौरान गोली मारकर हत्या करने की नीयत से एक बदमाश ने पिस्टल निकाल लिया, आस-पास मौजूद युवकों ने उसे पकड़ा। पुलिस को खबर दी गई और टीम से इसे गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले ही पुलिस कई तरह के बंदोबस्त में लगी रही। 300 बदमाशों को थाने बुलाकार समझाइश दी थी। अपराधी गतिविधियों में शामिल 90 लोगों को पकड़ा भी मगर फिर भी बदमाश बाज नहीं आए।
कोतवाली थाने की टीम ने जिसे पकड़ा है उस युवक का नाम पियूष सोनी (29) है। कंकाली तालाब के पास रहने वाले इस युवक का कुछ स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। मारपीट के बाद ये पिस्टल लेकर आया और विवाद कर रहे लोगों पर तानकर गोली मारने की धमकी देने लगा। आस-पास मौजुद युवकों ने फौरन पुलिस को खबर कर दी। पुरानी बस्ती के पास मौजूद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और इसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले चाकू लेकर लोगों की धमकाने की वजह से भी पियूष जेल जा चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पियूष कुछ दिनों पहले बिहार गया हुआ था। वहां से एक अवैध हथियार के डीलर से पिस्टल खरीदी। पिस्टल के बारे में पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। उसके पास दो गोलियां भी मिलीं हैं। कंकाली तालाब के आस-पास रहने वाले लोगों ने भी बताया कि पियूष इसी इलाके में अड्डेबाजी किया करता है, मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाओं में शामिल रहा है।