December 23, 2024

एंकर सलमा मर्डर मिस्ट्री : खुदाई में मिला नरकंकाल, 5 साल पहले बॉयफ्रेंड ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, अब पुलिस जल्द करेगी…

SALMA-KORBA

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एंकर सलमा खान की हत्या कर मुख्य मार्ग पर दफना देने के मामले में पुलिस ने जिला प्रशासन के समक्ष घंटों खुदाई के बाद नरकंकाल बरामद किया है. जेसीईबी से खुदाई के दौरान मिले नरकंकाल को बाहर निकला गया. चादर में लिपटा हुआ चप्पल, कुछ बाल के अवशेष और पोटली बरामद किया गया है.

नरकंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है. बता दें कि कुसमुंडा निवासी एंकर सलमान खान 5 साल पहले लापता हुई थी. जिम ट्रेनर मधुर साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एंकर सलमा खान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों मधुर साहू, कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी मधुर साहू सलमा का बॉयफ्रेंड है. एंकर की हत्या की कहानी दृश्यम फिल्म (Drishyam movie) जैसी है, क्योंकि आरोपियों ने 5 साल पहले सलाम की हत्या कर जहां दफना था, अब उस जगह पर फोरलेन रोड बन गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version