April 1, 2025

रेलवे अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, इस काम के लिए मांग रहा था रिश्‍वत

acb_action
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। रेलवे कॉलोनी की सफाई के लिए टेंडर लेने मिलने के बाद ठेकेदार ने काम किया, लेकिन भुगतान के लिए लगातार अधिकारी के कार्यालय के चक्कर लगाता रहा। इसके बाद संबंधित अधिकारी उससे भुगतान के एवज में कमीशन मांगने लगा। परेशान होकर उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत की। जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर गुस्र्वार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। 


विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक नीरज कुमार ठाकुर ने विभाग को शिकायत करते हुए जानकारी दी थी कि बिलासपुर निवासी संदीप राय ने अपनी फर्म के नाम से रेलवे कॉलोनी में सफाई का ठेका लिया था। इस काम का अधिकार पत्र संबंधित फर्म द्वारा आवेदक को दिया गया था।


आवेदन ने माह जुलाई से दिसंबर तक किए गए कार्य का बिल 15 लाख 96 हजार स्र्पये विभाग में भुगतान के लिए लगाया था। इस बिल का भुगतान उसे कर दिया गया। इसके बाद उसने जनवरी माह से मार्च तक का बिल विभाग में लगाया। इस बिल के भुगतान को लेकर उसे विभागीय अधिकारी घुमाने लगे। विभाग में पदस्थ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक शुभाशीष सरकार ने आवेदक से बिल भुगतान के एवज में 8 फीसद की दर्ज से कमीशन की मांग की। कमीशन न देने पर बिल भुगतान रोक देने की बात कही।


इससे आवेदक परेशान हो गया। उससे तीन किश्तों में कुल 1 लाख 20 हजार स्र्पये रिश्वत मांगी गई थी। विभाग ने शिकायत की जांच का सत्यापन किया और उसके बाद अधिकारी द्वारा मांगी गई रिश्वत की किश्त के साथ आवेदक को उसके पास भेजा। इस दौरान एसीबी की टीम ने उक्त भ्रष्ट अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version