December 24, 2024

लड़की पर फायरिंग करने के आरोपी गिरफ्तार, लूट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है आरोपी

vip-firing

रायपुर| रायपुर की पुलिस ने लड़की पर फायरिंग करने वाले शख्स और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। ये वारदात दो दिन पहले वीआईपी रोड इलाके में हुई थी। फायरिंग में गोली लड़की के हाथ को छूकर निकली थी। इस कांड के पीछे जिसका हाथ था उसे अब गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक पहले भी लूट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

रविवार को रायपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गोली चलाने वाले युवक का नाम जतिन तलरेजा है। इसके साथ इसका युवक अनिल पोपटानी भी शामिल था। गोलीकांड में घायल लड़की रितिका इसरानी ने इस मामले में शिकायत की थी। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस की तेलीबांधा थाना और क्राइम युनिट की टीम ने जांच शुरू की।घायल लड़की ने बताया कि गोली चलाने वाले दोनों युवक आपस में सिंधी एक्सेंट (लहजे) में बात कर रहे थे। पुलिस ने उन बदमाशों की लिस्ट खंगालनी शुरू की जो सिंधी लैंग्वेज बोलना जानते हैं और जिनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी हो। इस केस में जांच कर रही टीम को वारदात वाली जगह से आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक स्कूटर दिखा जिसमें दो युवक भाग रहे थे। गाड़ी के नंबर के जरिए पुलिस जतिन तलरेजा तक जा पहुंची।

जतिन पहले तो इधर उधर की बातें करने लगा, मगर फिर इसने बताया कि उस रात इसी ने गोली चलाई थी। इसका साथ इसके दोस्त अनिल पोपटानी ने दिया। अनिल मूलत: एमपी का रहने वाला है, मध्यप्रदेश से ही इन बदमाशों ने कट्‌टा और कारतूस खरीदे थे। पुलिस को इनके घर से कट्‌टा और गोलियों के 4 खाली खाेखे मिले हैं। हाल ही में वीआईपी  रोड पर एक और राहगीर दूसरे युवक का भी इन्हीं बदमाशों ने मोबाइल और रुपए लूटे थे। उस केस में भी पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए रायपुर के सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि कट्टे से फायर करके लड़की का मोबाइल इयरफोन छीनकर भागे जतिन और अनिल को पकड़ लिया गया है। लड़की ने बताया था वारदात को अंजाम देने वाले लड़के सिंधी एक्सेंट में बात कर रहे थे। हाल ही में इन बदमाशों ने आर्यन अग्रवाल नाम के युवक से भी वीआईपी  रोड इलाके में ही लूट की थी। जतिन तलरेजा पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

error: Content is protected !!