CG – असीम राय हत्याकांड : भाजपा नेता को गोली मारने वाला शूटर महाराष्ट्र से गिरफ्तार
कांकेर। पखांजूर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को गोली मारने वाले शूटर विकास तालुकदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर फरार था. पुलिस ने आरोपी विकास को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है. हालांकि इस मामले का खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुख्य शूटर विकास तालुकदार फरार था, जिसमें पुलिस ने आज महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया. शुक्रवार को एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल, जितेंद्र बैरागी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मारने 7 लाख में सुपारी दी थी.
नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव को हत्या का कारण बतााय जा रहा है. 2014 में असीम राय पर गोली चलाने वाला युवक भी इस हत्या मामले में शामिल हैं. इस मामले को लेकर शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना के बाहर जमकर हंगामा किया और दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की थी.