January 10, 2025

एक ही परिवार के चार महिलाओं सहित पांच सदस्यों ने की आत्महत्या

asam

गुवाहाटी।  एक चौंकाने वाली घटना में चार महिलाओं सहित पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना असम के कोकराझार जिले की है. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। 

पांच सदस्यों ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात कथित तौर पर अपने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. निर्मल पाल ने परिवार के सदस्यों की पहचान मोलिका पॉल, निहा पॉल, दीपा पॉल और पूजा पॉल के रूप में हुई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वह लोग सुबह से ही नहीं देखें गए. बाद में सभी को अपने घर में फंदे पर झूलता पाया गया। 

error: Content is protected !!