January 8, 2025

असम गैंगरेप कांड : मुख्य आरोपी की मौत, क्राइम सीन पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा

ASAM

नगांव। असम के नगांव ढिंग गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि क्राइम सीन पर ले जाते वह पुलिस कस्टडी से भागकर तालाब में कूद गया. आरोपी के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह 4 बजे उसे क्राइम सीन पर ले जाया जा रहा है तभी उसने तालाब में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि दो घंटे की तलाशी के बाद आरोपी का शव बरामद कर लिया गया. घटना गुरुवार शाम की है, जब तीन दरिंदों ने एक मासूम के साथ दरिंदगी की. ट्यूशन से लौटते वक्त 10वीं की एक छात्रा के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया और उसे सड़के के किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. पीड़िता को किसी ने वहां नग्न अवस्था में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया.

इसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में नगांव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इस घटना के बाद पूरे राज्य में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. स्थानीय लोग अभी भी इस घटना को लेकर इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न संगठनों और निवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अनिश्चितकालीन बंद की मांग की है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version