December 27, 2024

असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार : छत्तीसगढ़ियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, निको स्टील प्लांट का सहायक प्रबंधक भेजा गया जेल…

image-15-5

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में दीगर प्रान्त से आये लोगों की बड़ी संख्या निवासरत हैं। जिनमें से कई लोग छत्तीसगढ़ियों के खिलाफ टिका टिपण्णी करते रहते हैं। छत्तीसगढ़ियों के लिए ऐसे ही आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जायसवाल निको स्टील प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर संजय सिंह को धरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, संजय सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर छत्तीसगढ़ियों को ‘हिजड़ा’ कहते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य आक्रोशित हो गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस थाना धरसीवां में ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि संजय सिंह द्वारा की गई इस पोस्ट से छत्तीसगढ़ी समाज की भावनाओं को आहत किया गया है.

ज्ञापन प्राप्त होने के बाद, थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने मामले को त्वरित और गंभीरता से लिया. उन्होंने क्रांति सेना के ज्ञापन के महज 12 घंटे के भीतर आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126, और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को बाद में जेल भेज दिया गया।

इस मामले के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, और उनकी गिरफ्तारी को लेकर संतोष जताया है. इसके अलावा, क्रांति सेना के नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ियों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

वहीं इस मामले को लेकर जायसवाल निको स्टील प्लांट के HR श्री पाण्डे से जब यह जानना चाहा कि क्या फेक्ट्री प्रबंधन ने भी आरोपी संजय सिंह के विरुद्ध कोई कार्यवाही की है, तो उन्होंने बताया कि कंपनी ने इसे गंभीरता से लेते उस पर कठोर कार्रवाई किया है और कंपनी इस तरह की किसी भी हरकत की निंदा करती है. हालांकि कंपनी के एचआर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि फेक्ट्री प्रबंधन ने अधिकार संजय सिंह पर क्या कार्यवाही की है.

error: Content is protected !!