बलौदाबाजार : 18 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिधौरी क्षेत्र में 360 पैकेट गांजे के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जिस गाड़ी से गांजे की तस्करी की जा रही थी, आरोपियों ने उसमें कबाड़ का सामान भर रखा था. कबाड़ के सामान के बीच गांजे को छिपाकर ले जाया जा रहा था।
आरोपी गांजे को ओडिशा से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे, जिन्हें गिधौरी में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गांजे के साथ तस्करी में उपयोग की जाने वाली गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
गिधौरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग वाहन में गांजे की तस्करी की जा रही है. वाहन को घेराबंदी कर रोका गया और तलाशी ली गई. गाड़ी में कबाड़ के सामान के बीच 360 पैकेट गांजे को बरामद किया गया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.