CG : कांग्रेस नेता ने गुस्से में गायों पर चलाई गोली, गिरफ्तार, पत्नी है नगर पालिका की अध्यक्ष
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक कांग्रेस नेता ने गायों पर गोलियों से हमला किया है। बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने खेत में चर रहे मावेशियों पर एयरगन से दनादान गोलियां चलाई। गोलियों के छर्रे गायों को लगे जिस कारण से गाय घायल हो गईं। वहीं, मवेशी के मालिक की शिकायत के बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है।
खेत में घुस गई थी गाय
दरअसल, यह पूरा मामला बलरामपुर मुख्यालय के मिशन चौक रोड की है। यहां रहने वाले उमेश के मवेशी बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष सुन्दरमणि के खेतों में घुस गए। जिससे नाराज सुंदरमणि के पति परम मिंज ने गायों पर एयरगन से हमला कर दिया। परम मिंज ने घर से अपनी एयरगन निकाली और इन मवेशियों पर 4 से 5 फायर कर दिया जिससे मवेशी घायल हो गए। जैसे ही इस बात की जानकारी मवेशी के मालिक को लगी वह अपने मवेशियों को लेकर थाने पहुंच गया और परम मिंज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में आई और परम मिंज को अरेस्ट कर लिया।
कांग्रेस नेता है परम मिंज
जानकारी के अनुसार, परम मिंज कांग्रेस का नेता है। परम मिंज के पास से पुलिस ने एयरगन को भी जब्त कर लिया है। सबंधित धाराओं में केस दर्द करते हुए जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष का पति पहले भी गोवंश के मांस के सेवन करने सहित और भी कई गतिविधियों में शामिल था। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जेल भेजा गया आरोपी
मामले की जानकारी देते हुए जिले के एडिशनल एसपी शैलेंद्र पांडे ने बताया कि मवेशी मलिक की शिकायत पर आरोपी परम मिंज के खिलाफ केस दर्द किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।