विवि में बवाल : फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने वाला प्रोफेसर सस्पेंड, गुस्साई भीड़ ने VC को मारा जूता
कोटा। एग्जाम में अच्छे नंबरों के बदले छात्राओं पर फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाने वाले राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को सस्पेंड कर दिया गया है। परमार के खिलाफ एक छात्रा ने पुलिस में केस दर्ज कराया था।
इस मामले को लेकर RTU में गुरुवार को करीब 3 घंटे तक हंगामा हुआ। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया। छात्र सुबह साढ़े 10 बजे यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। वे हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत करने RTU कोटा के वीसी एसके सिंह पहुंचे। इस दौरान किसी ने वीसी को जूता मार दिया। इससे कुछ देर के लिए मौके पर बवाल मच गया।
बाद में वीसी ने कहा कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। 3 मेंबर्स की कमेटी ने प्रारंभिक जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी है। इसके आधार पर आरोपी को सस्पेंड किया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।
उधर, आरोपी गिरीश परमार को पुलिस सुरक्षा के बीच शाम करीब 4 बजे कोर्ट में पेश किया गया। पेशी पर ले जाने के दौरान एक वकील ने गिरीश के थप्पड़ मारने की कोशिश की। पुलिसकर्मी प्रोफेसर को भगाते हुए कोर्ट में ले गए।