March 13, 2025

CG : 12 वर्षीय बच्ची की हत्या, संदेही फरार, जानकारी देने वाले को पुलिस देगी पांच हजार रुपये का इनाम

SAMBALPUR

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में 12 वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामलें में संदेही आरोपी फरार चल रहा है। ऐसे में पुलिस ने संदेही का पता बताने पर 5हजार रुपए के इनाम की घोषणा किया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी संबलपुर का है। मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी अजय राजपूत पिता लतेल राजपूत उम्र 41 निवासी ग्राम सोनपुरी पुलिस चौकी संबलपुर ने बीते माह 16 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपनी पत्नी व 12 वर्षीय बच्ची के साथ खेत से राहर को लेकर आ रहा थे।

कुछ देर के बाद बच्ची का कहीं पता नहीँ चला। खोजबीन के बाद उनकी बच्ची धान खेत में मृत पड़ी मिली थी। मर्ग जांच के दौरान शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़ित व गवाह द्वारा सोहन राजपूत पिता रज्जु राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुरी के ऊपर मृतिका की हत्या करने का संदेह किया है।

संदेही सोहन राजपूत आज दिनांक 5 मार्च बुधवार तक फरार है। फरार संदेही आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। लेकिन, संदेही आरोपी का कोई पता नही चल सका है। ऐसे में बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू ने फरार संदेही आरोपी सोहन राजपूत की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस संबंध में एसएसपी बेमेतरा का मोबाइल नंबर 9479190088, बेमेतरा एएसपी मोबाइल नंबर 9479191400व पुलिस चौकी प्रभारी संबलपुर का मोबाइल नंबर 8435397978 में सूचना दी जा सकती है।

error: Content is protected !!