December 25, 2024

रुपये के लेनदेन के विवाद ने ली जान, युवक ने अपने ही दोस्त की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

BMT

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का कारण रुपए का लेन देन रहा है। आरोपी ने अपने दोस्त की इसी कारण से हत्या कर दी। मामला बेरला थाना क्षेत्र का है। बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि कल मंगलवार 16 जुलाई को प्रार्थी चेतन यादव थाना बेरला में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रकाश डेली नीड्स के बगल के खाली प्लाट में इसके चाचा दिनेश यादव उर्फ दीनू का शव पड़ा हुआ है, जिसके सिर पर ईट से कई बार वार करने से हत्या हुई है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बेरला में धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर जांच शुरू की गई।इस मामले में आज बुधवार 17 जुलाई को आरोपी ओम प्रकाश उर्फ रज्जू मंडावी पिता प्रेमलाल मंडावी उम्र 33 निवासी वार्ड नंबर सात बेरला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ओम प्रकाश ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह मृतक दिनेश यादव उर्फ दीनू को बीते 8-10 वर्षो से जानता है। दोनों के बीच पैसे का पुराना लेन-देन था है।

कल 16 जुलाई को वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। तभी दिनेश यादव आकर उससे अपने पुराने रुपए की मांग करने लगा। रज्जू द्वारा एक-दो बार मना करने पर जब दिनेश नहीं माना और लगातार रुपए की मांग करता रहा तो उसे गुस्से में आकर पास में रखे ईट से दिनेश पर हमला कर दिया, जिससे दिनेश जमीन पर गिर गया। आरोपी रज्जू ने कई बार दिनेश के सिर पर ईट से वार कर उसकी हत्या कर दी। दिनेश की मौत हो गई तो रज्जू वहां से भाग गया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!