बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हत्या का मामला सामने आया है। एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की घर में हत्या कर दी। मामला पुलिस चौकी मारो का है। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी पति प्रमोद कुर्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है। मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत मारो के वार्ड क्रमांक चार निवासी संदेही आरोपी प्रमोद कुर्रे नशेड़ी है,जो आए दिन अपनी पत्नी को नशे के हालत में मारपीट करता था।

कल रविवार देर रात करीब 10 से 12 बजे के बीच अपनी पत्नी ममता कुर्रे के साथ विवाद कर रहा था। इसी दौरान उसने अपनी पत्नी के ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इससे पत्नी ममता कुर्रे के सिर पर गंभीर चोट आई व मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। आज सोमवार की सुबह जब घर वालों की इस वारदात की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपी को दूसरे गांव से गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाया गया है, जहां संदेही आरोपी पति से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...