April 2, 2025

बेमेतरा: 100 CCTV फुटेज की जांच के बाद गिरफ्त में लुटेरे; ​​​हिस्ट्रीशीटर, व्यापारी, ट्रक मालिक सहित 5 गिरफ्तार.. 26 लाख का माल बरामद

bemetra_16
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बड़ी कंपनी के पान मसाले और गुटखा लूटकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने MP गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी देवास के हिस्ट्रीशीटर हैं। इसमें राजस्थान का ट्रक मालिक भी शामिल है। पूरी वारदात में ब्यावर के व्यापारियों की भी सांठगांठ सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों से लूट का 26 लाख रुपए कीमत का सारा माल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के सिरगिट्‌टी से 6 फरवरी को केय पान सुगंध प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से एक बड़ी कंपनी का 27456 पैकिंग पान मसाला और गुटखा लेकर दो ट्रकों से राजनांदगांव के लिए निकला था। दोनों ट्रक शाम करीब 7.30 बजे ग्राम देवरबीजा के आगे दुर्ग के रास्ते पर पहुंचे थे। तभी दो ट्रक और इनोवा से पहुंचे बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और ड्राइवरों को बंधक बनाकर सारा माल लेकर भाग निकले।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटना स्थल से लेकर MP तक के नेशनल हाईवे पर लगे 100 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई। इसके आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल ट्रकों को ट्रेस किया और 19 फरवरी को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी जगदीश चंद शर्मा को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ और फुटेज के आधार पर पुलिस ब्यावर तक पहुंची। जहां पता चला कि लूटा माल स्थानीय व्यापारियों ने गोदामों में रखा हुआ है।

पुलिस ने ब्यावर निवासी व्यापारी मितेश अग्रवाल और शहीद कॉलोनी निवासी दीपक उर्फ सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके गोदामों से 202 बोरे उत्पाद बरामद किया। मिलान करने पर सारा माल चोरी का निकला। इनकी मदद से पुलिस ब्यावर निवासी अशोक गुप्ता और पंजाबी मोहल्ला, गुना निवासी अनुराग जैन तक पहुंची। इन व्यापारियों ने भी 105 बोरा उत्पाद खरीदा था। इसमें से 47 बोरा गोदाम से बरामद कर लिया गया।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version