December 25, 2024

बेमेतराः खेत की पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

navagarh

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर गांव में 21 वर्षीय युवक ने अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 


मामला नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर गांव का है, जहां रहने वाले 21 वर्षीय युवक सूरज साहू ने अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस ने पंचनामा कर शव बरामद कर लिया है. साथ ही पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।  जानकारी के मुताबिक घटना सुबह की है, जब युवक अपने खेत की ओर निकला था।  वहीं कुछ देर बाद दूसरे खेत में काम कर रहे मजदूरों ने युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देखा, जिसके बाद इसकी सूचना गांव वालों और पुलिस को दी गई। 


नवागढ़ पुलिस के मुताबिक युवक की शादी की बात चंदनु चौकी के खम्हरिया गांव में चल रही थी. अचानक 4 मई को युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  वहीं युवती के फांसी लगाने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।  मृतक के परिजनों के मुताबिक मंगेतर की मौत के बाद से युवक परेशान था, जिसके बाद शुक्रवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  जिले में एक और युवक ने बीते दिनों ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वहीं इलाके में लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या का यह तीसरा मामला है।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!