गाली-गलौज से नाराज शख्स ने महिला को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
बेमेतरा । छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस ने मंगलवार को हत्या के एक मामले का खुलासा किया है। दरअसल, 25 फरवरी को बेरला थाना क्षेत्र के तहत ग्राम चंडीभाठा में मीना बाई पाटले पति स्व. अश्वनी कुमार पाटले उम्र 50 की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिलीप यादव पिता कंगलु यादव उम्र 52 निवासी मुड़पार थाना बेरला जिला बेमेतरा को गिरफ्तार किया है।
एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि मामले में 28 फरवरी को अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी दिलीप यादव से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह व मृतिका मीना बाई समेत अन्य श्रमिक ईंट फैक्ट्री में काम करते है। घटना की रात को मीना बाई ने उससे गाली-गलौच किया। इससे वह नाराज था।
रात के समय सभी लोग खाना खा कर सो गए। इसके बाद रात एक बजे उठकर मीना बाई के कमरे में गया। गाली-गलौच की बात को लेकर मीना की हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर से अपने कमरे में आकर सो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया है।