December 28, 2024

बेमेतरा: पेड़ से लटकते मिला युवती का शव, परिजनों ने मारकर लटकाने की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

bmt-lash

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत ग्राम खम्हरिया में सुबह पेड़ पर युवती का शव लटकते हुए मिला।  युवती के परिजनों ने मारकर लटकाने की आशंका जताई है. वहीं ग्रामीणों की सूचना के चार घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची थी। 


मामला चंदनू चौकी के अंतर्गत ग्राम खम्हरिया का है, जहां रहने 19 वर्षीय सोनम साहू पिता कार्तिक साहू का शव पेड़ पर लटकते हुए मिला।  चंदनू चौकी प्रभारी बीआर ठाकुर ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि पेड़ पर युवती ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचा कर जांच कर रही है।  शव को पेड़ से उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 

बता दें की कल ही नांदघाट थाना क्षेत्र में एक युवती की जली हुई लाश मिली थी। 

error: Content is protected !!