December 25, 2024

CG – जिगरी दोस्त निकले हत्यारे : पुरानी रंजिश को लेकर दोस्तों में हुआ विवाद, डंडे और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

GAROYA M

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है. एक युवक के दो जीगरी नाबालिग दोस्त थे, पर एक जमीन विवाद तो दूसरा लव ट्रायंगल के चलते खुन्नस रखता था. तीनों में शराब पीने के बाद विवाद हुआ और दोनों नाबालिगों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. एक ने डंडे से सिर पर वार कर घायल किया तो दूसरे ने चेहरे पर कुल्हाड़ी से 20 से ज्यादा वार कर हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार, देवभोग थाना क्षेत्र के पोड़ागुड़ा ग्राम में बीती रात 20 वर्षीय कैलाश यादव की बेलाट नाला के पास हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस ने मृतक के दो नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लिया. जब नाबालिगों से पूछताछ किया तो दोनों ने अपने साथी की हत्या करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हत्या में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी, डंडा और मृतक के मोबाइल को बेलाट नाला से बरामद किया. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि दोनों नाबालिग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है और आगे की कारवाई जारी है.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मंगलवार की शाम काम से लगभग 7 बजे मृतक कैलाश घर लौटा तो उसने हमेशा की तरह शराब पीने अपने दोनों नाबालिग दोस्तों को बुलाया. बेलाट नाले के पास खलिहान में तीनों ने शराब पीया. आरोपियों में से मृतक का एक चचेरा भाई था, मृतक के पिता जुगेश्वर और नाबालिग आरोपी के पिता पुनित राम के बीच पिछले 15 वर्षों से जमीन विवाद था. तीन दिन पहले भी सीमांकन को लेकर परिवार आपस में टकराया था. पीने के बाद जमीनी झगड़ा को लेकर कल रात मृतक और आरोपी में फिर ठन गई. विवाद बढ़ा तो आरोपी ने बांस के मोटे डंडे से सिर पर वार कर अधमरा किया. मृतक के दूसरे नाबालिग दोस्त भी प्रेम प्रसंग को लेकर अपने दोस्त से खुन्नस रखता था. 5 साल पुराना प्यार के चक्कर में नाबालिग प्रेमी भी कुल्हाड़ी से 20 से ज्यादा वार किया. आरोपी कुल्हाड़ी से वार तब तक करता रहा जब तक कैलाश की जान नहीं उखड़ गई.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!