December 23, 2024

प्यार में धोखा: ‘संगीता’ हो गई ‘तरन्नुम’, 51 साल का आलम 20 साल की युवती से सालभर करता रहा दुष्कर्म, गिरफ्तार

rpr-dhokha

रायपुर। लोग कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार सच में अंधा होता है, अंधा क्या, अंधा और बहरा भी होता है। न कुछ दिखता है न कुछ सुनता है। बस अपनी जिद पर ठहरा रहता है। इसी तरह की एक घटना रायपुर में देखने को मिली है। 20 साल की संगीता (परिवर्तित नाम) 51 साल के नबी आलमखान से दिल लगा बैठी। मामले में संगीता का कहना है कि आरोपी ने उसे धोखे में रखकर उसके साथ सालभर दुष्कर्म करता रहा। शादी की बात पर मुकर गया। प्यार में बेवफाई की बात समझ में आने पर युवती ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इतना ही नहीं आलमखान युवती संगीता को प्यार से तरन्नुम के नाम से बुलाया करता था। दोनों के बीची चैटिंग से बढ़ी नजदीकियां मोहब्बत में बदल गई और वहशी दरिंदे ने अपने नापाक इरादों से युवती की इज्जत से खेलता रहा। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि वह दुर्ग जिले की रहने वाली है। वह रायपुर के संतोषी नगर में किराए के मकान में रहती थी। एक ब्यूटी पॉर्लर में ब्यूटीशियन का काम करती थी। सालभर पहले उसकी मुलाकात आरोपी युवक से से हुई थी। आलम ग्रिल बनाने का काम करता है। इस दौरान उसने उसे ज्यादा सैलेरी के साथ उसके ऑफिस में काम करने को कहा। इस पर युवती ने काम के लिए हां बोल दी। इस दौरान मोबाइल पर दोनों की बातें होने लगी और चैटिंग भी होने लगी। धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आते गए। युवती का आरोप है कि आलम खान ने एक दिन काम के दौरान दुकान का शटर गिराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उससे शादी कर लूंगा कहा था।

‘युवती आलम से करना चाहती थी शादी’
युवती ने बताया कि उसने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को इस मामले में नहीं बताई थी, लेकिन धोखा खाने के बाद अपनी दीदी को बताई थी और उसके ही सलाह पर मामले में रिपोर्ट लिखाई है। वह तय कर ली थी कि आलम से ही शादी करेगी। दोनों के बीच बातें होती थी। वह काम पर जाया करती थी। इसके बाद आलम ने युवती के लिए गुढ़ियारी के मुर्रा भट्टी में एक रूम ले लिया, जिसमें युवती रहती थी और इस दौरान आलम अक्सर उसे मिलने आया करता था।

‘रोजाना बनाता था शारीरिक संबंध’
51 साल का आलम खान अब तरन्नुम से रोजाना शारीरिक संबंध बनाने लगा। इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई। आलम गर्भवती की खबर सुनकर घबरा गया। उसने युवती को गोंदवारा स्थित एक हास्पिटल ले जाकर अबार्शन करवा दिया। अबार्शन के बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। युवती ने आलम पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह शादी से मुकर गया। इतना ही नहीं आरोपी की पत्नी और बच्चे भी पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि यह सिलसिला लगातार चलता रहा। फिर उसे पता चला कि अब आलम उससे शादी नहीं करेगा। उसने धोखा दिया है। इस दौरान युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराने की सोची।

आरोपी गिरफ्तार
युवती का आरोप है कि रिपोर्ट लिखने की बात पर आलम के परिवार ने धमकी भी दी, लेकिन संगीता ने थाना गुढ़ायरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने बताया कि लड़की ने रिपोर्ट लिखाई है। इस पर पुलिस ने नबी आलम खान को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!