January 11, 2025

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, MP-CG समेत इन राज्यों से 387 करोड़ की संपत्ति जब्त

mahadev satta

रायपुर/भोपाल। महादेव बेटिंग ऐप मामले (Mahadev Betting App Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने 387 करोड़ की संपत्तियां जब्त की है. जब्त की गई संपत्तियां कई सट्टेबाजी ऐप, वेबसाइटों के प्रमोटरों, पैनल ऑपरेटरों और प्रमोटरों के सहयोगियों के नाम पर हैं और ये संपत्तियां मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मुंबई और मॉरिशस में स्थित हैं. जांच के दौरान 19.36 करोड़ रुपये की नकदी और 16.68 करोड़ रुपये की कीमती वस्तुओं को जब्त किया गया है.

एजेंसी टिबरेवाल से पूछताछ कर रही ED
इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए 5 दिसंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था, जिसका कुल मूल्य 387.99 करोड़ रुपये है. इस मामले में एजेंसी टिबरेवाल से पूछताछ कर रही है.

अब तक 2000 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
इसके अलावा बैंक बैलेंस और प्रतिभूतियों के रूप में चल संपत्ति, जिसका कुल मूल्य 1729.17 करोड़ रुपये है. उसको भी जब्त किया गया है. हालांकि इससे पहले महादेव बेटिंग ऐप मामले में 142.86 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के लिए दो अनंतिम कुर्की आदेश जारी किए गए थे.

अब तक 11 लोगों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि ED ने इस मामले में अब तक कुल 2295.61 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इसके अलावा ईडी ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!