बलौदाबाजार हिंसा में बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए कलेक्टर-SP सस्पेंड, राज्य सरकार ने देर रात जारी किया आदेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। हिंसा रोकने में नाकाम तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसएसपी सदानंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। पहले सरकार ने कलेक्टर, एसएसपी को जिले से हटा दिया था। अब दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। विजय अग्रवाल नए एसपी होंगे। बता दें कि सतनामी समाज के प्रदर्शन के बाद भीड़ ने हाथों में तलवार, लाठी-डंडे लेकर कलेक्टर और एसपी कार्यालय में आग लगा दी थी। सैकड़ो गाड़ियां जला दी थी। साथ ही राहगीरों से मारपीट भी की थी। इतना ही नहीं, देश के तिरंगे झंडे को उतारकर सफेद झंडा लहरा दिया था।
भीड़ ने गाड़ियों में की आगजनी, 50 से ज्यादा लोग घायल
बता दें कि 10 जून को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी। प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त कार्यालय भवन में आग लगा दी थी। पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारी अपने साथ पेट्रोल बम और पत्थर लेकर आए थे। 100 बाइक, 30 से अधिक चारपहिया और दो दमकल वाहन को आग के हवाले किया गया है। 50 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। हिंसा होने के बाद सोमवार देर रात को गृह मंत्री विजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में सतनामी समाज ने जिले में सोमवार धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदेशभर से हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोग यहां पहुंचे और उग्र प्रदर्शन करने लगे। ये लोग अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने वाले आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। दशहरा मैदान में उग्र प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ गए। इस दौरान पुलिस और सतनामी समाज के लोगों के बीच जमकर झड़प हुई। भीड़ ने कलेक्टर परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।
बता दें कि सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है। यहां असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर तांडव किया था। शिकायत के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ है। समाज के लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
मामले की होगी जांच
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज मामले की न्यायिक जांच करेंगे। राज्य शासन ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम के क्षतिग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। राज्य शासन ने 6 बिन्दुओं पर जांच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जांच का आदेश जारी किया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज सी बी बाजपेयी की एकल सदस्यीय टीम इस घटना की जांच कर 3 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को देगी।