Big Breaking : शराब माफिया का दुस्साहस, ऑन ड्यूटी SI की गोली मारकर हत्या
सीतामढ़ी। बिहार (Bihar) में शराब माफिया के हमले में की गई फायरिंग से एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई है और चौकीदार घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बिहार के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi district) के मेजरगंज (Majorganj) इलाके में यह घटना तब हुई जब एक पुलिस टीम अवैध शराब की बिक्री करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी.
पुलिस की टीम जब आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर में घुसी तो उन्होंने फायरिंग कर दी. इससे सब-इंस्पेक्टर (Sub-inspector) दिनेश राम (Dinesh Ram) और चौकीदार लाल बाबू को गोली लग गई. इसके बाद जब सब- इंस्पेक्टर और चौकीदार को अस्पताल ले जाया जा रहा था तो एसआई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज इलाके में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या किए जाने के संबंध में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीएसपी पीएन साहू ने कहा, “एक पुलिस टीम अवैध शराब बिक्री के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई थी. उन पर तब गोलीबारी की गई, जब वे आरोपियों के घर में प्रवेश कर रहे थे.”