आयुर्वेदिक बियर की आड़ में नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, फैक्ट्री से 7200 बोतलें बरामद, 840 लीटर एथेनॉल भी जब्त
द्वारका। गुजरात में देवभूमि द्वारका पुलिस ने आयुर्वेदिक बियर की आड़ में चल रहे नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया। खंभालिया में एक ट्रक और अहमदाबाद जिले के चांगोदर में एक फैक्ट्री से करीब 7200 नशे की अवैध बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फैक्ट्री से रॉ-मटीरियल के तौर पर इस्तेमाल में लाए जाने वाला 840 लीटर एथेनॉल भी जब्त किया।
इस जत्थे से नशे की करीब 25000 बोतलें और बनाई जानी थीं। ये पहला मौका है, जब आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के नाम पर चल रही नशे की फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़ा है। ये आरोपी आयुर्वेदिक बियर के नाम पर सौराष्ट्र के कई इलाकों में लोगों को नशे की खेप पहुंचाने का काम कर रहे थे। आयुर्वेदिक बियर एक आयुर्वेदिक सिरप है, जिसमें डाले गए पदार्थों से प्राकृर्तिक रूप से ऐल्कोहल जनरेट होता है और उसकी मात्रा 12% से कम रखी जाती है।
ये आरोपी इसी बात का फायदा उठाकर अवैध रूप से सीधे इथेनॉल से तैयार कर नशे की खेप लोगों तक पहुंचा रहे थे। जब देवभूमि द्वारका पुलिस ने खंभालिया में इनके ट्रक को रोककर जांच की, तो उसमें 4000 बोतलें बरामद हुई, जिसकी वैधता को सिद्ध करने के लिए आरोपियों के पास कोई कागजात भी नहीं थे।