November 8, 2024

CG : महिलाओं के साथ धोखाधड़ी; कुकर, मिक्सी और टॉर्च दिया…, फिर करोड़ों रुपये ठग लिए, ऐसे खुली पोल

AI जेनरेटेड फोटो

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम पिरदा में गांव के ही एक व्यक्ति ने सैकड़ों महिलाओं को शासकीय योजनाओ का लाभ दिलाने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया. उसने महिलाओं का खाता खुलवा कर लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की और फरार हो गया.

निजी बैंक वाले किस्त न पटने पर जब महिलाओं के घर गये तब इसका खुलासा हुआ. अब महिलाएं जनप्रतिनिधि एवं थाना मे लिखित शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगा रही हैं, वहीं पुलिस जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.

दरअसल, पूरा मामला बसना थाना के ग्राम पिरदा का है, जहां सुदर्शन साहू नाम के एक व्यक्ति ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

ऐसे की ठगी
महिलाओं को पहले कुकर, मिक्सी और टॉर्च देकर उनके अंगूठे का निशान और आधार कार्ड लेकर खाता खोला. इसके बाद निजी बैंक से अलग-अलग महिला समूह के महिलाओं के नाम पर लोन लिया, फिर आरोपी ने महिलाओं से थंब लेकर पैसा निकाल लिया. इस प्रकार गांव के 205 महिलाओं के नाम लगभग 2 साल पहले खाता खोलकर लगभग एक करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि निकाल ली. आरोपी ने कई महीनों तक बैंक में लोन भी पटाया. ज़ब लोन पटाना बंद किया तब बैंक वाले महिलाओं के घर पहुंचे तभी पूरे मामले का खुलासा हुआ.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
किसी महिला के नाम से 1 लाख तो किसी महिला के नाम से 2 लाख रुपए का लोन निकाला गया है. महिलाओं ने बताया कि कब खाता खुला, कब पैसा निकाला गया, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है. जब बैंक वाले घर आए तब जानकारी मिली है. इस पूरे मामले मे एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय का कहना है कि शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version