मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल लेकर CM हाउस पहुंचा युवक, आठ सुरक्षाकर्मी निलंबित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर से प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं। इस मामले में सीएम आवास पर तैनात आठ सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया हैं। पूरे मामले की जाँच की जा रही हैं।
दरअसल एक शख्स हथियार के साथ सीएम साय के कक्ष तक पहुँच गया था। यहाँ जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ। सीएम कक्ष के बाहर ही रोककर उससे पिस्टल जब्त की गई। पूरी घटना सीएम के अस्थाई आवास ‘पहुना’ की हैं।
बताया जा रहा हैं कि पिस्टलधारी शख्स किसी वीआईपी की गाड़ी पर सवार होकर सीएम आवास पहुंचा था, यही वजह हैं कि सीएम हाउस में दाखिल होने से पहले उसकी जाँच नहीं की गई। प्रथम दृष्टया इस पूरे मामले में बड़े अधिकारियों की लापरवाही दिखाई पड़ रही हैं।