December 22, 2024

‘शिव-राज’ में महापाप : ढाई घंटे बिना कपड़ों के गलियों में घूमती रही रेप पीड़िता बोली- मां से भी हुई क्रूरता, मैं जान बचा भागी

ujjain-rape

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12 वर्षीय मासूम से हैवानियत की गई। बड़ी बात यह है कि हैवानियत के बाद मासूम ढाई घंटे तक खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में तब तक घूमती रही जब तक वो बेहोश न हो गई लेकिन इतने लंबे समय तक उसकी गुहार न पुलिस ने सुनी और न रहवासियों ने।

मेरे कपड़े फाड़ दिए, मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी। उन लोगों ने मेरी मां से भी क्रूरता की…यह आपबीती उस बच्ची की है, जो करीब ढाई घंटे बिना कपड़ों के गलियों में घूमती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद को हाथ नहीं बढ़ाए। थक हार कर लड़की बीच सड़क बेहोश होकर गिर गई। किसी ने पुलिस को फोन करके बुलाया, जिन्होंने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। होश में आने पर लड़की ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई। पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुटी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा कि निकम्मी भाजपा सरकार में थाने के नज़दीक ही, 12 साल की बच्ची “निर्भया” जैसी हैवानियत का शिकार होने के बाद खून से लथपथ ढाई घंटे तक अर्धनग्न हालत में सड़कों पर भटकती रही। मगर शिवराज सरकार की पुलिस और पूरा सरकारी अमला सोता रहा।

उन्होंने आगे लिखा कि बच्ची ने मां के साथ भी “गलत” होने की बात बताई है, मगर पुलिस को अब तक इसका कुछ अता-पता नहीं। दिल दहला देने वाली ये घटना, एक बार फिर मध्य प्रदेश और पूरे देश को शर्मशार करने वाली है। मगर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में मध्य प्रदेश को देश में सबसे असुरक्षित बनाने वाले सीएम शिवराज और भाजपा सरकार के पास बेटियों के लिए केवल “झूठे वादों” और “फर्जी दावों” के अलावा कुछ नहीं है ! शर्म कीजिए, शिवराज जी !

पुलिस को बेहोशी की हालत में मिली बच्ची
मध्य प्रदेश के उज्जैन में बच्ची से रेप का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 12 साल की बच्ची रेप के बाद खून से लथपथ हालत में बिना कपड़ों के शहर की गलियों में भटकती रही। उसने लोगों से मदद भी मांगी, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह अपने हाथों से शरीर को ढक रही है। लोगों से मदद की गुहार लगा रही है, लेकिन किसी को भी उसकी हालत पर तरस नहीं आया। पुलिस को लड़की महाकाल थाना क्षेत्र के बड़नगर रोड़ मुरलीपुरा के पास बेहोश मिली।

पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर हिरासत में लिया
मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है। उसके प्राइवेट पार्ट में गहरी चोटों के निशान हैं। खून अधिक बहने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। इलाके में लगे CCTV खंगालने पर बच्ची एक ऑटो ड्राइवर के साथ नजर आई थी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्ची ने एक बात और बताई कि आरोपियों ने उसकी मां को भी अपनी हवस का शिकार बनाया है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए SIT का गठन किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version