December 29, 2024

सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल, मंत्री का बेटा मास्टर माइंड : नामी यूनिवर्सिटी की टीचर-छात्राओं का MMS, 5 हजार से ज्यादा वीडियो

SEX SCANDAL

नईदिल्ली। पुलिस को एक यूनिवर्सिटी के बारे में सूचना मिलती है कि यहां पर कुछ असामाजिक तत्व आकर ड्रग्स का धंधा चला रहे हैं. यूनिवर्सिटी काफी नामी-गिरामी थी, इसलिए पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर सकती थी, लेकिन चुपचाप इसकी जांच में जुट जाती है. जांच के बाद पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगते हैं, जिसने पुलिस के ही नहीं बल्कि पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. पुलिस को जो भी सबूत मिले, उसमें बात सिर्फ ड्रग्स तक ही सीमित नहीं रही बल्कि यूनिवर्सिटी की 5500 महिला टीचर और छात्राओं के अश्लील वीडियो सामने आए.

जांच में पुलिस को पता चला कि महिला टीचर और छात्राओं के अश्लील फोटो व वीडियो बनाए गए थे. उनको ड्रग्स दी गई और फिर उनको ब्लैकमेल करके दूसरी लड़कियों को भी लाने को कहा गया. इस मामले में देश की सरकार में एक मंत्री का बेटे का नाम भी सामने आता था. यह मामला पड़ोसी देश पाकिस्तान का है, जहां पर एक सेक्स स्कैंडल का भंडाफोड़ हुआ है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया जा रहा है.

पुलिस को ऐसे हाथ लगा सुराग
दरअसल, यह घटना जून 2023 के बाद से शुरू होती है. जो पाकिस्तान के बहावलपुर की इस्लामिया यूनिवर्सिटी की है. यह वहां का बहुत ही मशहूर यूनिवर्सिटी है और यहां पर एडमिशन लेने वाला खुद को खुशकिस्मत समझता है. पुलिस को एक दिन जानकारी मिलती है कि इस यूनिवर्सिटी में ड्रग्स का काला धंधा तेजी से पनप रहा है. जिसके बाद पुलिस अपने मुखबिरों को अलर्ट करती है और चुपचाप मामले की जांच में जुट जाती है. ताकि यहां पर पूरे ड्रग्स नेक्सेस को धवस्त कर सके, लेकिन 21 जुलाई 2023 को बहावलपुर इलाके में चेकिंग चल रही थी. तभी एक गाड़ी वहां आती है और पुलिस इसको चलाने वाले से पूछताछ करती है. यह शख्स नशे में थे और इसका व्यवहार भी काफी अलग था. पुलिस को शक होता है कि इसने ड्रग्स ले रखी है. यह पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसवाले के सामने उसकी कुछ नहीं चलती.

कार की पिछली सीट पर एक लड़की बैठी होती है तो पुलिसकर्मी उससे पूछताछ करता है. लड़की बताती है कि वह इस्लामिया यूनिवर्सिटी की छात्रा है और इस शख्स के साथ जा रही है. पुलिस अब उस युवक से पूछताछ करती है तो वह एक कॉर्ड निकालकर दिखाता है, जिसमें लिखा होता है कि वह इस्लामिया यूनिवर्सिटी का चीफ सिक्योरिटी आफिसर है. इस शख्स पर पूरी यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी का जिम्मा था और वह पाक ऑर्मी से रिटायर मेजर भी है. हालांकि पुलिसवाला दबंग था और वह फिर भी नहीं माना, जिसके बाद उसकी गाड़ी की जांच की जाती है तो वहां से ड्रग्स मिल जाती है. इसके बाद दोनों को गाड़ी के साथ थाने ले जाया जाता है. यहां पर लड़की से पूछताछ होती तो पुलिस भी दंग रह गई.

लड़की ने किया हैरान करने वाला खुलासा
पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह अपनी मर्जी से इस शख्स के साथ नहीं जा रही, उसे जबरदस्ती से ले जाया जा रहा है. उसने कहा कि वह मजबूर है, क्योंकि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. पुलिस पूछती है कि उसकी ऐसी क्या मजबूरी है, जो वह उसके साथ जा रही है तो लड़की ने बताया कि उसकी कुछ अश्लील फोटो इन लोगों के पास है, जिनको लेकर धमकी दी जा रही थी कि वह इनको वायरल कर देंगे.

लड़की से इस बात की जानकारी ली जाती है कि इन लोगों के पास तुम्हारी फोटो आई कहां तो उसने बताया कि उसे एक पार्टी में बुलाया गया था और ड्रग्स देकर उसको नशा कराया, इसके बाद मेरे न्यूड फोटो लिए गए. वहीं लड़की पुलिस को एक ऐसी बात बताती है, जिससे यह मामला और भी ज्यादा बड़ा हो जाता है. वह बताती है कि मैं सिर्फ अकेली नहीं हूं, बल्कि 100 या 1000 से ऊपर लड़कियां ऐसी है, जिनके साथ ऐसा हो रहा है. उसने कहा कि उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है, उनका रेप हो रहा है और मानसिक व शारीरिक शोषण हो रहा है. यूनिवर्सिटी में कोई ऐसी लड़की बची नहीं है, जिसके साथ यह दरिंदगी नहीं हो रही हो. यह बात सुनते ही पुलिसवालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और उन्होंने अपने सीनियरों को इसकी जानकारी देने का फैसला किया.

ऐसे बरामद हुए 5000 अश्लील वीडियो और फोटो
पुलिस लड़की का बयान दर्ज करने के बाद उसको घर भेज देती है और अब चीफ सिक्योरिटी आफिसर के घर जाकर तलाशी ली जाती है. पुलिस को यहां से विदेशी शराब समेत कई ऐसी चीजे मिलती है, जिनको पाकिस्तान में तस्करी करके ही लाया जा सकता है. इसके बाद उसके पास से दो मोबाइल बरामद होते हैं, इनकी जांच में पुलिस को करीब 5500 फोटो और वीडियो मिलते हैं. यह सभी अलग-अलग महिलाओं और लड़कियों के थे. इसमें यूनिवर्सिटी की टीचर और छात्राएं दोनों शामिल थीं.

अब पुलिस ज्यादा एक्टिव हो जाती है और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक इस्लामिया यूनिवर्सिटी का चीफ कोषाध्यक्ष अबू बकर और दूसरा ट्रांसपोर्ट इंचार्ज मोहम्मद अल्ताफ शामिल था. इन तीनों को बैठकर पूछताछ की जाती है तो यह खुलासा करते हैं किस तरह से इतनी बड़ा सेक्स और ड्रग स्कैंडल चल रहा है. इन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में कई महिनों से ड्रग का धंधा चल रहा है और इसे आगे बढ़ाने के लिए 11 छात्रों का एडमिशन दिलाया गया है. इनका काम छात्रों से बात करना और उन्हें ड्रग का आदी बनाना था. फिर इस पैसे से एक पार्टी का आयोजन किया जाता था, जिसमें लड़कियों को बुलाया जाता है. यहां पर लड़कियों को बुलाने के लिए अलग-अलग तरह के लालच भी दिए जाते हैं.

इन 11 छात्रों की पकड़ यूनिवर्सिटी में ऊपर तक होती है तो लड़कियों को पास कराने से लेकर नौकरी दिलाने तक का लालच दिया जाता है. लड़कियों को बताया जाता है कि यहां पार्टी में ड्रग्स होगी, लेकिन उसको लेने की जरूरत नहीं है. जब वह पार्टी में पहुंचती है तो टारगेट को ढूंढा जाता और सुंदर लड़की को किसी ना किसी बहाने से ड्रग दे दिया जाता. इसके बाद उनकी न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर उनको अपने पास रख लिया जाता. वक्त आने पर उनको वह फोटो या वीडियो दिखाई जाती और ब्लैकमेल किया जाता.

इसके साथ उनका शारीरिक शोषण किया जाता. इसके बाद उनसे यह कहा जाता कि तुम्हारा सेक्सुअल हैरेसमेंट जितना भी होना था, वह हो चुका है अब उसे किसी दूसरी लड़की को लेकर आना होगा. लड़की क्या ना करती, वह अपनी जान बचाने के लिए किसी दूसरी लड़की को पार्टी में लेकर जाती और फिर उसके साथ भी ऐसा ही किया जाता. ऐसे करते-करते यह मामला 5500 तक जा पहुंचा.

फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और इसमें कई बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम सामने आ रही हैं. इसके साथ ही वहां की सरकार में एक मंत्री का बेटा, जिसका नाम तारिक बशीर है, वह मुख्य ड्रग सप्लायर बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अगर यह मामला बढ़ता है तो आने वाले समय में यह सरकार के लिए चुनौती बन सकता है.

error: Content is protected !!