December 5, 2024

बीजापुर : 5 हजार रुपए का इनामी नक्सली गिरफ्तार, दंतेवाड़ा जेल ब्रेक सहित हत्या, विस्फोट में रहा शामिल

bijapur_16

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5 हजार रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए नक्सली पर हत्या, बलवा, विस्फोट सहित दंतेवाड़ा में जेल ब्रेक करने का मामला दर्ज है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। नेलसनार थाना पुलिस ने शुक्रवार को फुंडरी के जंगलों में घेराबंदी कर उसे पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना नेलसनार से जिला पुलिस बल की टीम बोदली और फुंडरी की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सूचना मिली कि फुंडरी के जंगलों में पटेलपारा निवासी नक्सली लालू लेकामी उर्फ बोक्का के होने की सूचना मिली। इस पर जवानों ने घेराबंदी की और उसे जंगल में ही धर दबोचा।

पकड़े गए नक्सली के खिलाफ थाना नेलसनार में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कोर्ट से भी सात स्थाई वारंट लंबित हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version